पटना। बिहार में बिजली की नई दरों का निर्धारण गुरुवार यानी 23 मार्च को किया जाएगा। बिहार विद्युत नियामक आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आयोग की ओर से नई दरों के निर्धारण को लेकर सुनवाई पूरी कर ली गई है।
अब आयोग द्वारा पूरे मामले की समीक्षा के बाद वर्ष 2023-24 के लिए विद्युत दर के निर्धारण की घोषणा की जाएगी। आयोग ने ट्रांसमिशन कंपनियों के लिए विद्युत दर का निर्धारण करते हुए निर्देश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी ने इस बार 40 फीसदी तक बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा फिक्सड चार्ज में भी कंपनी ने बढ़ोतरी करने की मांग की है। अगर आयोग ने यह मांग मान ली तो लोगों को महंगी बिजली मिलनी तय है।