रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत मुंगेर, बेगूसराय, गोपालगंज, और डेहरी-ओन-सोन में नया एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद अब एएआई के पटना के अफसरों की टीम इन शहरों में एयरपोर्ट निर्माण की संभावना और उसकी उपयोगिता का अध्ययन करेगी। इन शहरों में हवाई अड्डा के निर्माण और उन्हें विकसित करने में आने वाली बाधाओं का भी गहन अध्ययन किया जाएगा।
एएआई के अफसरों के अनुसार इन शहरों से छोटे विमानों की उड़ान के लायक विकसित करने की तैयारी की जा रही है। एआई के शीर्ष अधिकारियों की टीम भी जल्द ही इन शहरों का दौरा करेगी। गौर हो कि फिलहाल पटना, गया और दरभंगा से यात्री विमानों की आवाजाही हो रही है। पूर्णिया और बिहटा में एयरपोर्ट निर्माण का काम जारी है। राज्य में हवाई नेटवर्क के विस्तार में इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इधर केन्द्रीय निर्देश मिलने के बाद एएआई पटना के अफसरों ने शुक्रवार को बेगूसराय में एयरपोर्ट निर्माण की संभावना के लिए निरीक्षण भी किया। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि बेगूसराय और मुंगेर में रन-वे है। बेगूसराय में एयरपोर्ट परिसर के पास चहारदीवारी के निर्माण का टेंडर भी हो चुका है।