सेविका पति बरूण ठाकुर द्वारा धमकी दिया गया है की अगर केंद्र का खबर चलाओ गै तो जान से मार देंगे
क्या प्रखण्ड सीडीपीओ मामला की जांच करेंगी
भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के रिफतपुर सीमानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 350 मंगलवार के सुबह 10.49 बजे केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नही थे सेविका का घर जाने के तैयारी में थी।
जब पत्रकारो द्वारा उसकी छान बीन करना चाहा तो सेविका पति बरूण ठाकुर पत्रकार के साथ बदसलूकी और दबंगई कर फोटो और विडियो लेने पर रोकने लगा।
और सेविका सुमन कुमारी पति वरुण ठाकुर के द्वारा पत्रकार को धक्का मुक्की और किया। कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिल रहा था की केंद्र संख्या 350 पर बच्चे को पढ़ाया नही जाता है और न ही खाना खिलाया जाता है।
बाल विकास परियोजना पीरपैंती कार्यालय से जानकारी मिली थी की केंद्र संख्या 350 में शौचालय की राशि मिली है जब ग्रामीणों से लिया गया तो ग्रामीणो द्वारा बताया गया की सेविका सुमन कुमारी शौचालय अपने निजी उपयोग के लिए रखा।
जहां मौजूद ग्रामीण बीच बचाव में आने पर पत्रकार को जान मारने की धमकी भी दिया और सेविका पति बरूण ठाकुर द्वारा धमकी दिया गया की अगर तुम सब मेरी पत्नी के केंद्र का खबर चलाओ गै तो जान से मार देंगे जिसका विडियो रिकॉर्डेड है।
जहां आंगनबाड़ी में बहुत ज्यादा शिकायत मिल रहा था की खाना का मीनू सही ढंग से नहीं दिया जाता है और खाना भी नहीं खिलाता है।
बच्चों का शोषण भी किया जाता है सेविका की मनमानी और सेविका पति की दबंगई चरम सीमा पर बढ़ गया। यहां की सुपरवाइजर आशा लता को मनमानी और दबंगता की सूचना बाल विकास परियोजना कार्यालय पत्रकार पहुंचा तो पत्रकार से बात करने से इन्कार कर दिया और बात करने दौरान दूसरी एलएस मीना कुमारी द्वारा चोरी छुपे उसका वीडीयो बनाने लगी।
अब देखना ये है की प्रखंड के आंगनबाड़ी सीडीपीओ शीला शबनम गुड़िया सेविका पति तथा सेविका पर क्या कार्यवाही करती है या नही?