अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर गए कई आंगनवाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं की नौकरी छीन गयी लिहाजा सेविका सहायिका जनप्रतिनिधियों के कार्यालय का चक्कर काट रही है। आज दर्जनों सेविका सहायिका भागलपुर विधायक अजित शर्मा के आवास पर पहुँचे हांलाकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।
अजित शर्मा ने दो बो स्वीकार कर मुख्यमंत्री तक उनके बातों को पहुंचाने की बात कही थी। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने बताया कि बीते दिनों बिहार में हजारों आंगनवाड़ी सेविका सहायिका वेतन में बढ़ोतरी , सरकारी कर्मी का दर्जा देने समेत पाँच सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे थे। संघ के कहने पर हड़ताल पर गए थे लेकिन अब चयनमुक्त कर दिया गया है हम लोग अब पुनः चयन की मांग कर रहे हैं।