भागलपुर, भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी भागलपुर भागलपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। युवक और युवतियों ने उपवास रखकर कलश पर अष्टदल कमल की तरह बने बर्तन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया।

कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने अपनी आस्था जताई, कथा सुनकर घर में सुख शांति वैभव और यश की कामना की, कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने और महिलाओं ने बाएं भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांध मिष्ठान व पकवान खाएं। वहीं पुजारियों ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई है

यह भगवान विष्णु का दिन माना जाता है ।अनंत भगवान ने सृष्टि के आरंभ में 14 लोकों की रचना की थी, इन लोकों का पालन और रक्षा करने के लिए वह स्वयं भी 14 रूपों में प्रकट हुए थे जिससे वे अनंत प्रतीत होने लगे इसलिए अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *