भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव की एक बुजुर्ग महिला अपनी जमीन वापस पाने के लिए महीनों से प्रशासन और अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला।
महिला ने थाना, डीएसपी, डीएम से लेकर कई अधिकारियों को अपनी शिकायत दी, लेकिन हर जगह से सिर्फ आश्वासन मिला। दुख की बात यह है कि अकेले होने का फायदा उठाकर पड़ोस के लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि पुलिस थाने में उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता और हर बार उसे वहां से भगा दिया जाता है। अधिकारियों से भी उसने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। अब वह बेहद लाचार और निराश हो चुकी है।
महिला का कहना है कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं मिला, तो वह कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन जागता है या वह यूं ही ठोकरें खाने को मजबूर रहेगी।