पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि यह आग ट्रेन की 19 नंबर बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस बोगी में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे।
सुबह करीब सात बजे ट्रेन सरहिंद स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी यात्रियों ने देखा कि 19 नंबर बोगी से धुआं उठ रहा है। धुआं देखते ही एक यात्री ने तुरंत शोर मचाया और चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। कुछ ही मिनटों में धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगीं। जैसे ही ट्रेन रुकी, बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर बाहर भागने लगे। अफरातफरी के बीच कई यात्री गिरकर चोटिल भी हो गए। बताया जा रहा है कि एक महिला झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
आग की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि बोगी के अंदर रखा यात्रियों का काफी सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सिरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे के आसपास स्टेशन के पास ट्रेन से धुआं उठता देखा गया था। तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और बचाव दल मौके पर भेजा गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ट्रेन में सवार टीटीई और अन्य रेलवे स्टाफ ने यात्रियों की मदद की और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बोगी नंबर 19 में आग लगने के बाद आसपास की बोगियों के यात्री भी सुरक्षा के मद्देनज़र नीचे उतर गए। यात्रियों के मुताबिक, हादसे के दौरान कुछ लोग अपने बैग और जरूरी दस्तावेज नहीं निकाल पाए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
रेलवे विभाग ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकी सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन सुबह-सुबह हुई इस घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और ट्रेन को आगे रवाना करने की तैयारी की जा रही है।
“`
