केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं, विशेष विमान से आज दोपहर 1.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सीधे मौर्या होटल जायेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पटना जिला प्रशासन ने अमित शाह के दौरे को लेकर विशेष तौर से सुरक्षा की व्यवस्था तैयार की है। जिला प्रशासन ने 75 मजिस्ट्रेट के साथ 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें आपको भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दो दिवसीय संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है।
गौरतलब हो कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां बीजेपी के नेताओं ने उनका अभिनंदन किया।
उसके बाद बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ जेपी नड्डा रोड शो करते रहे। ज्ञान भवन में पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई और आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह देर शाम तक संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे।