बीजेपी के बड़े नेताओं का बिहार आना जारी है. बिहार का राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ने वाला है. दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आ रहे हैं. बीजेपी के विभिन्न मोर्चे के कार्यसमिति की बैठक पटना में 31 जुलाई को होनी है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह शामिल होंगे. इसी को लेकर BJP कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार बीजेपी सह-प्रभारी हरीश द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि 30 और 31 जुलाई को बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा 30 जुलाई को पटना आएंगे. पार्टी दफ्तर से कई जिला के कार्यालय का वह उद्घाटन करेंगे. वहीं बिहार बीजेपी सह-प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि 30 और 31 जुलाई को बीजेपी के 7 मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा 30 को और अमित शाह 31 जुलाई को पटना आएंगे।

भाजपा के सभी मोर्चों की कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी, जिसका उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. 28 से 31 जुलाई तक चार दिन तक पार्टी के करीब 750 नेता राज्य के सभी 243 विधानसभा में भ्रमण करेंगे और फिर 31 जुलाई को आयोजित कार्यसमिति की बैठक में फीडबैक देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया है कि 30 और 31 जुलाई को आयोजित बैठक में सभी सात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे।

बता दें कि इस साल अमित शाह का यह लगातार दूसरा बिहार दौरा है. इससे पहले हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री भोजपुर जिले के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान एक साथ सबसे अधिक तिरंगा झंडा फहराने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया गया था।

बतातें चलें कि पटना में बीजेपी के सातों मोर्चों के कार्यसमिति की संयुक्त बैठक होने जा रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भाजपा के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमितियों की बैठक एक साथ होने जा रही है. देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होने बिहार आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *