भागलपुर के बरहपुरा स्थित ईदगाह मैदान में लंबे समय से अटके जल मीनार निर्माण कार्य की आज विधिवत शुरुआत हो गई। वर्षों से चले आ रहे विवाद और विरोध के बावजूद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में यह कार्य शुरू कराया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया, वहीं विरोध करने वाले कुछ लोगों में नाराज़गी भी बनी रही।

 

वार्ड नंबर 33 के पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली ने बताया कि यह परियोजना कई वर्षों से विरोध और कानूनी जटिलताओं के कारण रुकी हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के ठोस हस्तक्षेप और जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बाद आखिरकार जल मीनार निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका है। बंटी अली ने बताया कि इस जल मीनार के निर्माण से आसपास के इलाके की लाखों की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे बरसों से चली आ रही पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

 

स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि ईदगाह मैदान की करीब 52 कठे जमीन पर दुकानों के निर्माण की योजना है, इसलिए वे जल मीनार निर्माण का विरोध कर रहे थे। विरोधियों का तर्क था कि इस परियोजना से मैदान की मूल संरचना प्रभावित होगी। हालांकि, पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली का कहना है कि जल मीनार निर्माण केवल वेस्टेड यानी अव्यवहारिक जमीन पर किया जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा किसी को नहीं होगी।

 

उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 1974 में विजय कुमार मित्र नामक व्यक्ति ने इस भूमि को जल मीनार निर्माण के लिए दान किया था, ताकि स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त, वक्फ बोर्ड द्वारा भी इस परियोजना के लिए पहले ही एनओसी जारी की जा चुकी है, जो प्रशासनिक रूप से परियोजना की वैधता को प्रमाणित करती है।

 

बंटी अली ने बताया कि इसके बावजूद कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थवश इस कार्य का विरोध कर रहे थे और उन्होंने निर्माण को रुकवाने के लिए न्यायालय का सहारा भी लिया था। लेकिन अदालत ने उनकी अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि परियोजना जनहित में है और इससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

 

आज जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में जल मीनार निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्य स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है। उनका कहना है कि बरसों बाद आखिरकार यह सपना साकार हो रहा है। गर्मी के दिनों में जिस पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ता था, अब उस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 

बरहपुरा ईदगाह मैदान में जल मीनार निर्माण का कार्य शुरू होना न केवल एक विकासात्मक कदम है, बल्कि यह प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देने का प्रतीक भी है। अब उम्मीद की जा रही है कि यह परियोजना समय पर पूरी होगी और बरहपुरा सहित आसपास के मोहल्लों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *