बिहार इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में है। लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ठंड का गंभीर असर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए नवादा जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा और अहम फैसला लिया है।

 

नवादा के जिलाधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के सभी छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 4 जनवरी को रविवार होने के कारण पहले से अवकाश रहेगा, ऐसे में अब 5 जनवरी से नियमित शैक्षणिक कार्य पुनः प्रारंभ होंगे।

 

जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूल जाने से उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

 

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित स्कूलों और संस्थानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं, जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर न निकलने दें और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

 

फिलहाल नवादा जिले में ठंड का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *