मुजफ्परपुर नारायण सेवा स्थली, सरैया के प्रांगण में लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण विषयक सेमिनार एवं संयुक्तराष्ट्र फाउंडेशन अमेरिका के हैट्रिक अवार्ड विनर 16 वर्षीय जाह्नवी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अपने बच्चे और बच्चियों दोनों को सेक्स व महावारी का ज्ञान प्रदान करें
समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक रामबाबू साह, ने कहा कि यह एक ज्वलंत वैश्विक मुद्दा है एवं इस प्रकार के सेमिनार से समाज में “लैंगिक समानता की भावना जागेगी। समारोह में उपस्थित संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका में प्रतिनिधि संतोष कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को लैंगिक समानता पर आगे आने को कहा एवं बताया कि अपने बच्चे और बच्चियों दोनों को सेक्स व महावारी का ज्ञान प्रदान करें,
लैंगिक समानता एक ज्वलंत वैश्विक मुद्दा
ताकि इन बातों को उन्हें दूसरे से सीखने की जरूरत ना पड़े । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व यू0एन 0 अवॉर्डी जानवी ने समाज के लोगों को लैंगिक समानता के क्षेत्र में आगे आने पर बल दिया। जब आधी आबादी अभी तक आगे रहते हुए हमारी दुनिया को इतना आगे लाए हैं, तो अगर 50% महिला भी इस अभियान में शामिल हो जाए तो हम एक अलग दुनिया देख सकेंगे संस्था के सचिव रूपक कुमार ने जाह्नवी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया

एवं कहा कि जाह्नवी जैसी बच्ची से युवक युवती व समाज प्रेरणा लें कि कैसे बिहार कि यह बेटी सेक्स एवं पिरीयड पर भी खुलकर बोलती है। मंच संचालन डॉ उमेश कुमार उषाकर ने किया। समारोह को डॉक्टर मालविका 13 वर्षीय CEO सूर्यांश समाज सेविका अर्चना कुमार, अनुपम अनुराग ,राहुल कुमार ,निशा कुमारी, धीरज कुमार ,बिट्टू कुमार ,अंकित कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने संबोधित किया।