इन दिनों हिन्दू धर्म का सावन महिना चल रहा है. लोग अस्था में डूबे हुए हैं. इसी बीच तीसरी सोमवारी को खगड़िया में परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के अररिया गांव में 2 मुंह और तीन आंख वाला बछड़ा जन्म लिया. जिसको लेकर बछड़ा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां लोग आस्था की नजर से देखते हुए बछड़ा को दूध पिलाकर पूजा पाठ करते देखे गए
दो मुंह का बछड़ा होने के बाद पशुपालक और उनका परिवार आश्चर्यचकित है. फिलहाल गाय और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए जिले के विभन्न गांव के लोग पहुंच रहे हैं. वहीं पशुपालक ने बताया कि यह गाय का पहला बच्चा था. बछड़े के जन्म के बाद अभी उनका परिवार गाय की सेवा और उसे गुड़ आदि खिलाने में जुटा है. गांव के लोग इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए जुटने लगे हैं.
वहीं पशुपालक ने बताया कि यह गाय का पहला बच्चा है. बछड़े के जन्म के बाद अभी उनका परिवार गाय की सेवा और उसे गुड़ आदि खिलाने में जुटा है. परबत्ता प्रखंड के पशु चिकित्सक विजय कुमार ने बताया कि गाय के इस तरह से जेनेटिक बदलाव के साथ बछड़े को जन्म देने के पीछे जीनोम में बदलाव जिम्मेदार है. पशुओं में म्यूटेशन के लिए उनके आंतरिक और बाहरी माहौल जिम्मेदार होते हैं.
