भागलपुर । भागलपुर से बांका को जोड़ने के लिए स्टेट हाईवे संख्या-25 और 85 को मिलाने वाला अमरपुर बायपास निर्माण को पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
विभाग के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ने 74.24 करोड़ की इस परियोजना की स्वीकृति की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त और पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दी है।
संयुक्त सचिव ने कहा कि बांका में समाधान यात्रा की बैठक में अमरपुर बायपास के निर्माण को लेकर मुद्दा उठा था। जहां सीएम ने सात निश्चय-2 योजना से अमरपुर बायपास पथ कुल्हड़िया मोड़ (एसएच-25) से चपरी मोड़ (एसएच-85) होते हुए दिग्घी पोखर से सिहुरी मोड़ (एसएच-25) के उन्नयन कार्य के लिए 7424.24 लाख रुपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति का भरोसा दिया था।
इसे अनुमति प्रदान करते हुए एजी को रिपोर्ट भेजी गई है। विभाग ने तीन वित्तीय वर्ष में खर्च की लिमिट तय कर दी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.50 करोड़ की निकासी होगी, काम 5 फीसदी पूरा करना होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40 करोड़ की निकासी होगी। 60 फीसदी काम करना होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30.74 करोड़ की निकासी होगी। बशर्ते सभी काम पूरा कर लिया जाना है।