सहरसा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्त्तमान विधायक आलोक रंजन ने शुरुआती रुझानों के बाद राजनीतिक माहौल में गर्माहट ला दी है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार की जनता ने इस बार डबल इंजन की सरकार पर पहले से कहीं अधिक भरोसा जताया है। उनके अनुसार, रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि NDA गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।
आलोक रंजन ने कहा कि उन्होंने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि सहरसा समेत पूरे बिहार में विकास और स्थिर शासन के लिए जनता NDA को ही चुनने वाली है। उन्होंने कहा, “जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम जनता का हृदय से धन्यवाद करते हैं। रुझान अब नतीजों में बदल रहे हैं और यह बिहार की जनता की सोच और भरोसे की जीत है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास चुनावी रुझानों में साफ दिखाई दे रहा है। विपक्ष पर तंज कसते हुए आलोक रंजन ने कहा कि बिहार की जनता का मूड देखकर लग रहा है कि महागठबंधन को नेता प्रतिपक्ष की सीट भी नसीब नहीं होगी।
