दारोगा बहाली में एक बार फिर धांधली के आराेपों की आग सुलग रही है। कैंडीडेट्स ने फिर गड़बड़ी आशंका जाते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आरोप है कि परीक्षा के पूर्व से ऐसे सिस्टम की मांग की जा रही थी, जिससे पारदर्शिता पर सवाल नहीं खड़ा हो। इसके लिए रिजल्ट के साथ आंसर की और ओएमआर सीट मांगा था। ऐसा नहीं किए जाने पर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए अब आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

कैंडीडेट्स ने बिहार दोरागा बहाली में धांधली की आशंका को लेकर अब बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। दोरागा बहाली मे मार्क्स, आंसर की और ओएमआर सीट जारी करने की मांग को लेकर कैंडीडेट्स आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। पीटी परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब बड़ा बवाल मचा हुआ है। बिहार दारोगा बहाली पीटी का रिजल्ट आते ही बोर्ड विवादो में आ गया है। कैंडीडेट्स का कहना है कि ना तो मार्क्स जारी किया गया और ना ही आंसर की (उत्तर कुंजी) और ना ओएमआर जारी किया गया। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पर सवाल है।

पिछली बार की तरह धांधली की तैयारी

पूर्व में दारोगा बहाली मे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी दारोगा बहाली में धांधली की तैयारी है। पिछली दारोगा बहाली की तरह ही 2213 दारोगा बहाली मे भी कोई पारदर्शिता नहीं है। दारोगा बहाली मे पारदर्शिता की मांग काफी समय से की जा रही है।

परीक्षा से पहले भी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर पारदर्शिता लाने की मांग की गई थी, 2446 दारोगा बहाली के समय भी कई बार पटना की सड़कों पर उतरकर छात्रों ने ये मांग की थी और आयोग जाकर ज्ञापन भी दिया था। लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।

क्यों डाला जा रहा पर्दा

दारोगा बहाली को लेकर कई बड़े आंदोलन कर चुके छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि जब बिहार लोक सेवा आयोग तथा अन्य राज्यों का भर्ती आयोग आंसर की और मार्क्स जारी कर देता है, तो फिर दारोगा बहाली मे बीपीएसएससी द्वारा क्यों नहीं किया जाता है। ऐसा क्याें नहीं किया जा रहा है, यह बड़ा सवाल है? क्या इससे देश की सुरक्षा को कोई खतरा है? ऐसे में दारोगा भर्ती को लेकर आंशका बढ़ती जा रही है। कैंडीडेट्स का कहना है कि पारदर्शिता नहीं होने से परीक्षा के परिणाम सवाल खड़े करने वाले हैं। अगर कैंडीडेट्स की मांग को अनसुना किया गया तो परीक्षार्थी सड़क पर उतरेंगे।

बिहार में छात्र महा आंदोलन की तैयारी

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि दारोगा बहाली मे पारदर्शिता लाने के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) जल्द सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स, आंसर की (उत्तर कुंजी), ओएमआर और प्रश्न जारी करें, अन्यथा राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों मे छात्र महा आंदोलन होगा।

आंदोलन के लिए जिम्मेदार आयोग ही होगा, क्योंकि पारदर्शिता को लेकर शुरु से ही यही मांग की जा रही है और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सवालों से घिरी पूरी प्रक्रिया को लेकर लड़ाई लड़ने के लिए कैंडीडेट्स पूरी तरह से तैयार व लामबंद हाे रहे हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि पटना से लेकर राज्य के सभी जिलों में दारोगा भर्ती में पारदशिता को लेकर प्रदर्शन की रुपरेखा बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *