नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी पंजाबी यादव की पुत्री लाखो कुमारी ने महिला थाना नवगछिया में आवेदन देकर अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति नीतीश कुमार उर्फ बाबूलाल तथा ससुर सच्चिदानंद यादव और सास प्रेमलता देवी को आरोपित बनाया है।
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 29 मई 2024 को भवानीपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ बाबूलाल से हुई थी। शादी के समय उसके माता-पिता ने दान स्वरूप दो लाख रुपये नकद, जेवर-जेवरात और घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पहली पत्नी से पति को तीन बच्चे भी हैं।
लाखो कुमारी ने बताया कि शादी के बाद वह पति के साथ ससुराल में रहने लगी, लेकिन कुछ ही दिनों में दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई। आरोप है कि पति और ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की गई और अंततः घर से भगा दिया गया।
पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना नवगछिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
