गोपालपुर. तिनटंगा करारी कहलगांव जीएस फेरी सेवा के संचालक पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने तथा यात्रियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि प्रति यात्री 20 रुपये अंकित मूल्य का टिकट दिया जाता है.
यात्रियों से 50 रुपये वसूला जाता है.
बाइक का सौ रुपये लिया जाता है, जिसका चालान सादा कागज पर दिया जाता है.
आवेदन में श्याम सुंदर सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार व राजेंद्र महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
