खबर सहरसा से है जहां शराब कारोबार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अलग से टीम ,उपकरण , डॉगी ,ड्रोन जैसे व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई गई है, वही दुसरे तरफ शराब कारोबारी और प्रशासन के बीच तू डाल डाल में पात पात का व्यवस्था चल रहा है।

पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने मे जूटे हुए हैं। वहीं कारोबारी भी नए नए तकनीक से कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को देर शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शहर के बंफर चौक स्थित एक घर समीप छापेमारी के दौरान सेफ्टी टैंक में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है।

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब पांच लाख रुपये मूल्य का अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि किसी कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन यहां पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह और उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी छापेमारी चल रही है।

स्टाक मिलाने के बाद ही डिटेल का पता चलेगा। हलाकि जहाँ से सराव बरामद कि गई है, पहले भी सराब बनाने के अपराध में जेल जा चुका है, वहां पहले भी कार्रवाई की गई थी जिसका फेसला पन्दह बीस रोज के बाद कोट द्वारा आने वाली है।

इधर सदर थाना पुलिस ने भी सोमवार की सुबह छापेमारी कर दर्जनों कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कि है ।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *