भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अपने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नई पहल की है। यात्री लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है। राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाला हर यात्री इसकी प्रशंसा कर रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस में खाना लेकर जाने की जरूरत नहीं
भारतीय रेलवे की नई पहल से राजधानी एक्सप्रेस में अब यात्रियों को घर से अपने साथ भोजन लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने ट्रेन में ही अब अपने यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी कर ली गई है।
दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 17 जनवरी से सुविधा
भारतीय रेलवे के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को यह सुविधा इसी 15 जनवरी 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी। झारखंड की राजधानी रांची से खुलने वाली रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे ने साफ कहा है कि ट्रेन संख्या 20839 और 20840 यानी दोनों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खान-पान सेवाएं पुनः प्रारंभ की जा रही हैं।
दोनों राजधानी एक्सप्रेस में खान-पान सुविधाएं बहाल
ट्रेन संख्या 20839 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 15 जनवरी 2022 से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 17 जनवरी 2022 से पका हुआ भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। यानी खान-पान की सुविधाएं पुनः बहाल हो जाएंगी।
टिकट बुक करा चुके यात्री ऐसे करें भोजन की बुकिंंग
जिन यात्रियों ने टिकट की बुकिंग पहले करा रखी है तथा टिकट की बुकिंग के समय खान-पान सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण विकल्प को नहीं चुन सके हैं, ऐसे यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से खान-पान सेवा की बुकिंग कर सकते हैं। यह ट्रेनों की चार्टिंग से पहले तक (ट्रेन के प्रस्थान के समय से चार घंटे पहले) किया जा सकता है।
पीआरएस काउंटर टिकट वाले यात्री ऐसे करें बुकिंंग
पीआरएस काउंटर टिकट वाले यात्री भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में खान-पान सेवा के विकल्प को बुक कर सकते हैं। इस सेवा का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
टीटीई को शुल्क देकर भी मंगा सकते हैं भोजन
वैसे यात्री जिन्होंने खान-पान सेवा के विकल्प को नहीं चुना है और यात्रा के दौरान खान-पान सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वह भोजन की उपलब्धता के अनुसार ऑन ड्यूटी ट्रेन सुप्रीटेंडेंट (टीटीई) को कैटरिंग शुल्क के साथ 50 रुपये अतिरिक्त भुगतान कर खान-पान सेवा का उपयोग कर सकते हैं।