सहरसा मे एम्स निर्माण की मांग को लेकर आहूत सर्वदलीय बंदी मे वैश्य समाज सहरसा ने अपनी समाजिक भूमिका का निर्वाहन करते हुए अंदोलन मे शरीक होकर विकास के मुद्दे पर कदमताल करने का काम किया ।


वैश्य समाज सहरसा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह के नेतृत्व मे प्रमुख मार्गों पांव पैदल का भ्रमण कर एम्स निर्माण का व्यापक समर्थन किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सहरसा में एम्स बनाओ का गगनभेदी नारे लगाते हुए सड़क मार्ग तय किया। वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने सहरसा को अभूतपूर्व एवं स्वत:स्फूर्त बंद एवं आंदोलन बताया।


उन्होंने कहा कि अब सहरसा की जनता जग चुकी है। आज के आंदोलन की गूंज सत्ता में बैठे पटना एवं दिल्ली तक पहुंचेगी।
एम्स हमारा अधिकार है। आज का व्यापक समर्थन इस बात का गवाह है कि सहरसा में एम्स की नितांत आवश्यकता है। एवं यहां के आंदोलनकारी साथी किसी भी सूरत में सहरसा में एम्स बनाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है।


वहीं वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि एम्स के मुद्दे को लेकर सहरसा का आज का बंद अभूतपूर्व रहा है।
उन्होंने तमाम आंदोलनरत संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं युवाओं की बंद की सफलता पर बधाई दी है।वैश्य समाज कार्यालय मीर टोला से निकल कर सराही, रिफ्यूजी कांलोनी, बनगांव रोड़, महावीर चौक, डीबी रोड़, धर्मशाला रोड़, शंकर चौक होते हुए थाना चौक तक पांव पैदल यात्रा कर एम्स निर्माण सहरसा में जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए।

इस रोड मार्च मे वैश्य समाज के उपाध्यक्ष श्यामनंदन पोद्दार, नाई संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र ठाकुर, सचिव शिवशंकर ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, सुरज ठाकुर, महासचिव संजय कुमार, युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय, किशोर साह, महिषी के पूर्व प्रमुख सीताराम साह, रामनाथ साह, पूर्व मुखिया मन्टुन साह,सुशील साह,मुन्ना गुप्ता,रमाशंकर भगत ,विवेक भगत ,रामवरन पोद्दार, अजय पोद्दार, उपेन्द्र पोद्दार, गुरूदेव साह,अरूण जयसवाल, बब्लू कुमार, सुरज कुमार, प्रीतम कुमार आदि ने एम्स निर्माण आंदोलन मे भाग लेते हुए कहा कि सहरसा के साथ हकमारी अब बर्दाश्त नही होगा ।
केन्द्र की सरकार हो राज्य की सरकार सहरसा को हरहाल मे एम्स, ओवरब्रिज, एयरपोर्ट, उधोग उच्च शिक्षण संस्थान सहरसा मे खोलवना ही होगा ।यह अंदोलन सरकार को आएना दिखाने का काम करेगा ।

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *