पटना । ओलावृष्टि, बारिश और आंधी से किसानों को जो फसल क्षति झेलनी पड़ी है, राज्य सरकार उसकी भरपाई करेगी। सर्वेक्षण रिपोर्ट आते ही अगले 7 से 10 दिन में फसल मुआवजा की राशि हर प्रभावित किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से चली जाएगी। मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बिहार विधानसभा में यह घोषणा की।

कृषि मंत्री मंगलवार को राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, भाई वीरेन्द्र समेत सत्तापक्ष के आधा दर्जन विधायकों के सवाल का जवाब दे रहे थे। कहा कि राज्यभर में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

सभी डीएम को सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है। तीन-चार जिलों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैै। मंत्री ने माना कि प्रदेश में दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मंत्री ने जब यह घोषणा की उस समय विपक्ष सदन में नहीं था। वह इससे पूर्व के एक सवाल पर सदन से बहिर्गमन कर गया था।

सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

कृषि मंत्री ने विभिन्न कारणों से फसल क्षति के मामले में पिछले कई वर्षों में किसानों को दिए गए मुआवजे का विवरण दिया और कहा कि राज्य सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है।

जिलों को तीन-बार समीक्षा करने को कहा गया है ताकि एक भी फसल क्षति से पीड़ित किसान छूटे नहीं। सदन को भरोसा दिलाता हूं कि सम्पूर्ण बिहार के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए सरकार तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *