उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की काउंटिग चल रही है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुकाबले बढ़त बना ली। इस बीच अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा है कि इम्तिहान बाकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को काउंटिंग खत्म होने तक जमे रहने को कहा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद। ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!”

यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में वोटिंग हुई है। इससे पहले 7 मार्च को आए लगभग सभी एग्जिट पोल्स में दावा किया गया था कि भाजपा यूपी में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। वहीं सपा के प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है। यूपी के शुरुआती रुझानों में भी एग्जिट पोल्स सच साबित होते दिख रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *