भागलपुर सुलतानगंज के ए.के.गोपाल कॉलेज मे अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ए.के.गोपाल कॉलेज के द्वारा एडमिशन फिस अधिक लेने पर जमकर हंगामा करते हुए नारे बाजी करते हुए कॉलेज की दादागिरी एंव मनमानी नहीं चलने का नारा लगाए।।वहीं अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सन्नी चौधरी ने बताया कि बीए पार्ट मे एडमिशन का चार्ज 28 सौ 50 रुपये लिए जा रहे हैं।और सभी कॉलेज मे एक हजार रुपये अधिक वसुली किए जा रहे।इसका विरोध करने पर कॉलेज के प्रभारी व सेक्रेटरी अर्जुन प्रसाद ने छात्रों कहा यह मेरा कॉलेज हैं।मेरे पैसो से बनाया गया है।तुमको पढना हैं ।तो पढो नहीं तो कॉलेज को बम से उडाने कि धमकी छात्रों को दिए।साथ ही मिडिया के एक सहकर्मी के साथ भी बसुलकी करते हुए मोबाइल को जमीन पर पटक दिए जो मोबाईल चखनाचुर दिए।और कॉलेज के सेक्रेटरी अर्जुन प्रसाद ने कहा कि यह मेरा कॉलेज.हैं यहां पर मेरा कानुन चलता हैं।बिहार सरकार हो या पुलिस प्रशासन मेरा कुछ भी कोई नहीं उखाड़ सकता हैं।।वहीं कॉलेज के छात्रों ने कहा कि एक तो करोना के चलते परिवारिक की स्थिति दयनीय हो गई हैं।उस पर भी कॉलेज के.द्वारा मनमाने तरीके से एडमिशन फीस के नाम पर अबैध उगाही प्रत्येक छात्रों से 28 सौ 50 रुपये लिए जा रहे हैं।कई छात्र, छात्राए इतना भारी भरकम रुपये देने मे असमर्थ हैं।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *