सहरसा, अंबेडकर जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहरसा इकाई द्वारा आज जिले के विभिन्न हिस्सों में सेवा, शिक्षा और सामाजिक समरसता से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि उनके विचारों को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना भी था।
कार्यक्रमों की शुरुआत नगर मंत्री अंशु कुमार के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात डीबी रोड स्थित सेवा बस्ती में कॉलेज मंत्री कृष्ण रजक के नेतृत्व में 90 छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। विद्यार्थी परिषद की यह पहल समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सेवा और स्वास्थ्य का संगम
विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के अंतर्गत महिषी के तेघड़ा गांव में एक विशेष चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व कॉलेज सह मंत्री नवनीत यादव ने किया। शिविर में लगभग 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार एवं डॉक्टर रोशन कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
समाज निर्माण की दिशा में समर्पित प्रयास
इस अवसर पर ABVP उत्तर बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि “आज उत्तर बिहार की सभी इकाइयों में अंबेडकर जयंती का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता के माध्यम से भारत को सशक्त और समृद्ध बनाना है, ताकि विकसित भारत की परिकल्पना 2047 से पूर्व ही साकार हो सके।”
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर आधुनिक भारत के युग पुरुष थे, जिन्होंने तमाम संघर्षों के बावजूद भारतीय परंपरा और धर्म को सर्वोच्च मानकर समाज को दिशा दी। उनके विचार आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विद्यार्थी परिषद का सतत योगदान
विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा और नगर अध्यक्ष प्रो. मनोज चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रणी रही है और देश के महापुरुषों की जयंती को सामाजिक सौहार्द्र के भाव से मनाती है, ताकि समाज के वंचित वर्ग को प्रेरणा मिल सके।
जिला सहसंयोजक कृष्णकांत गुप्ता और नगर मंत्री अंशु कुमार ने जानकारी दी कि महिषी के तेघड़ा में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 300 से अधिक स्थानीय लोगों को सेवाएं दी गईं और साथ ही 90 बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। यह सब विद्यार्थी परिषद की समाज के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
समाज के गणमान्य लोगों की सहभागिता
इस अवसर पर पूर्व कॉलेज मंत्री कृष्ण रजक, नवनीत कुमार, गणेश यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थी परिषद की जनकल्याणकारी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए समाज से इसके साथ जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम के समापन पर यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हर गतिविधि समाज और राष्ट्र के हित में होती है। यह संस्था युवाओं को राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और शिक्षित-सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में सतत कार्य कर रही है।
