बिहपुर। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मंगलवार को
बिहपुर। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मंगलवार को पूरे पारम्परिक श्रद्धा व आस्था के साथ एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहरर्म का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का भी प्रदर्शन किया। वहीं मुहर्रम वायसी कमेटी व प्रशासन द्वारा मुहरर्म के शांतिपूर्ण पहलाम के लिये मंगलवार की देर रात सक्रिय भागेदारी रही। ताजिया व जुलूस बिहपुर कर्बला मैदान की और पहलाम के लिये देर रात तक पहुंचते रहे। इस दौरान वायसी मुहरर्म कमिटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी, सदर मोहम्मद इरफान आलम, जिप सदस्य मोइन राइन, उपप्रमुख एनामुल समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व अन्य लोग सक्रिय रहे।