भागलपूर सूलतानगंज मे महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन कि तरह सज धज कर तैयार।वहीं महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया शिव बारात को लेकर मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया गया हैं।शिव बरात मे 75 झांकीया निकाली जाएगी।जो अजगैविनाथ मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए अजगैविनाथ मे मंदिर प्रागण मे वापस आएंगे।इसके लिए अंचलाधिकारी शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।नगर परिषद के.द्वारा भी युद्ध स्तर से साफ सफाई अभीयान भी गंगा घाट एंव नगर मे किए जा रहे हैं।शिव बारात के भक्तों मे काफी उत्साह देखी जा रही।नगर के समाजिक कार्यकर्ताओं एंव व्यवसायी द्वारा गेट ,तोरण द्वार सहित शरबत पानी कि व्यवस्था किए जा रहे हैं।जिससे शिव बारात भक्तों को कोई परेशानी नहीं करना पडे।थानाध्यक्ष द्वारा भी शहर के विभिन्न जगहों सहित गंगा घाट मे पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल कि तैनाती किए जाएंगे।।