भागलपुर सुलतानगंज के नई दुर्गा स्थान के द फ्रेंड्स युनियन. ड्रामेटिक क्लब के प्रागण मे अजगैविनाथ महोत्सव 2022 का साहित्यिक एंव सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन मुरारका महाविद्यालय के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,पुर्व नगर सभापति दयावती देवी,भाजपा नेता अरुण चौधरी, भारतीय सबलोग पार्टी के विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल,अजगैविनाथ महोत्सव के अध्यक्ष अजीत कुमार,अजगैविनाथ महोत्सव के सचिव दीपांशु दीपक,अजगैविनाथ महोत्सव के संयोजक सुधीर कुमार प्रोग्रामर, सचिव प्रकाश झा,कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह,मिडिया प्रभारी पवन कुमार पाठक,ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर उदघाटन किए।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,एंव विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने संम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए इसके लिए सभी अजगैविनाथ के सदस्यों धन्यवाद देते हुए इस तरह का कार्यक्रम बिहार सहित दिल्ली तक जानी चाहिए ताकि यहां के कलाकारों का प्रतिभा लोग जान सके।
कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चों एंव बडे छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति की गई।इस दौरान मंच संचालन कर रहे भाजपा नेता संजय चौधरी,नवीन कुमार बन्नी,जदयु नेता रमण झा,जदयु महिला अध्यक्ष प्रेमप्रभा सिन्हा सहित सभी अजगैविनाथ महोत्सव के सदस्य, ग्रामीण सहित तमाम कलाकार मौजुद थे।