यूपी की महिला पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा की वो अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर बिहार के सारण पहुंच गई. यहां महिला ने पति की मौत की बात कहकर प्रेमी से शादी कर जीवन गुजर-बसर करने लगी. जब परिजन खोजते हुए सारण पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

छपरा: बिहार के सारण में रिश्तों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यूपी के संतकबीरनगर जिले की रहने वाले तीन बच्चों की मां को मोबाइल के क्रॉस कनेक्शन से सारण जिले के मशरक के पश्चिम टोला गांव निवासी से प्यार हो गया. जिसके बाद महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के गांव चली आई और शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगी. उधर महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद परिजन खोजते हुए सारण पहुंचे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

प्यार में तीन बच्चों की मां फरार: दरअसल, यूपी की रहने वाली महिला को फोन के क्रॉस कनेक्शन से सारण के एक युवक से प्रेम हो गया. महिला पर प्रेम का इस कदर भूत चढ़ा की वह यूपी से भागकर सारण चली आई. महिला ने पति की मौत और बच्चे नहीं होने की बात कहकर प्रेमी से शादी कर जीवन व्यतीत करने लगी. उधर, यूपी में महिला के घर से गायब होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने महिली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी बीच यूपी पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो महिला के फोन पर पांच नम्बरों पर ज्यादा बात करने का मामला निकला, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया. परिजनों बच्चों के साथ उन्हीं नम्बरों के आधार पर सारण के मशरक पहुंचे. लेकिन महिला को घर जाने की बात छोड़िए, उसने परिजनों और बच्चों को पहचानने से इंकार कर दिया.

मशरक में प्रेमी के साथ रह रही थी महिला: इधर, घटना की सूचना मशरक पुलिस को मिली. जिसके बाद मशरक थाना पुलिस में महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी मौके पर पहुंची. जहां उन्हें महिला के परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों को लेकर थाने पर चली गई. जहां थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि अपने पति के साथ चले जाओ. वहीं, छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी मां से लिपटकर रो रहे थे. लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था. उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा.

पुलिस की मौजूदगी में महिला को पति के साथ भेजा गया: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगे. लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों के तरफ पलट कर देखा भी नहीं. वहीं, महिला को उसके पति के पास भेजने को लेकर जब प्रेमी से पूछा गया तो प्रेमी ने कहा कि अगर महिला उसके साथ रहने को तैयार है तों वह उसे रखने के लिए भी तैयार है और यदि वह अपने पति के साथ रहने को तैयार है तो भी उसे कोई एतराज नहीं है.

“महिला फोन से बात कर अपनी सहमति से प्रेमी के यहां आई थी और पति के मौत हो जाने और उसे कोई बच्चा नहीं हैं कह कर शादीशुदा जिंदगी जी रही थी. परिजनों और प्रेमी के समझाने बुझाने के बाद महिला अपने पति और बच्चों के संग घर जाने को तैयार हुई. कागजी कार्यवाही करते हुए महिला को उसके पति को सौंप दिया गया. वहीं, प्रेमिका और उसके पति के तरफ से प्रेमी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने के अनुरोध पर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया.”- राजेश कुमार, मशरक थानाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *