जिओ और बाकि सभी कंपनियों ने अपना प्लान को पहले की अपेक्षा और बाधा दिए है | जिससे लोग अब जिओ और एयरटेल छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे है | मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं। नवंबर से अभी तक 292 लोग दूसरी कंपनी की सेवा छोड़कर बीएसएनएल में जुड़ चुके हैं। पीआरओ संजय कनोजिया ने बताया कि बीएसएनएल का प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ता है |
बताया जा रहा है की ऐसी स्थिति में कई लोगों को बीएसएनएल की सेवा पसंद आ रही है। नवंबर माह में 187 व दिसंबर में अभी तक 105 लोग पोर्ट करा चुके हैं। बताया गया कि एक दूसरी कंपनी का 599 का प्लान बढ़कर 719 रुपये हो गया है। इस कारण अब उन्हें 120 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ गया है। वहीँ लोगों का बताना है की अगर बीएसएनएल अपना इन्टरनेट की सुविधा ठीक कर देती है 4G लांच कर देती है तो भारत में बीएसएनएल से अच्छा कोई कम्पनी नहीं होगी |
आपको बता दे की देशवाशियो के लिए इस साल का आखिरी महीन दिसम्बर बहुत ही नुकसानदायक रहा है इसीलिए क्योंकि इस महीने में सभी कम्पनियों ने अपना रिचार्ज का दाम और अधिक कर दिए है. उधर गैस सिलेंडर का भी दाम कम नही रहा पेट्रोल डीजल भी महंगाई के अभिन्न अंग है | वहीं बीते 14 साल से माचिस की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था, वह भी अब महंगाई की मार से अपने आप को नहीं बचा सकी है. इसके अलावा लोगों से मोबाइल पर बात करना और डीटीएच के जरिए मनोरंजन करना भी महंगा हो गया है. दूसरी और कई सरकारी बैंकों ने ब्याज में कटौती करके कस्टमर को साल के आखिरी महीने में झटका दिया है |
इन प्रीपेड प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर : एयरटेल का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : आपको बता दे की इस प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।