भागलपुर-मुजफ्फरपुर समेत बिहार के 10 शहरों में हवाई अड्डा बनेंगे। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के दस शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव है।
बिहार के वीरपुर, मेहरामा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा में हवाई अड्डों पर छोटे विमान प्रचालन का प्रस्ताव है। इन शहरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। सोमवार को राज्यसभा में पूछे गये अतारांकित प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों के बोलियां मिली हैं। बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।