रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एक घर काफी खास है. इस घर को लोग दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं. इस घर की खासियत है कि इसके छत पर हवाई जहाज रखी हुई है. आप थोड़े हैरान हो रहे होंगे कि घर के छत पर हवाई जहाज कैसे रखी हुई है? दरअसल रांची के अनगढ़ा प्रखंड के रहने वाले जाकिर खान ने अपने घर की छत पर हवाई जहाज का निर्माण करके सबको हैरान कर दिया है. बच्चों की खुशी के लिए जाकिर ने घर की छत पर बिलकुल रियल दिखने वाला हवाई जहाज बनवाया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरना कुछ लोगों का जुनून होता है. रांची के अनगढ़ा प्रखंड के रहने वाले जाकिर खान एक ऐसे ही शख्स का नाम है. जिन्होंने पिछले साल जनवरी में अपने घर की छत पर हवाई जहाज बनाकर सबको चौंका दिया. 10 जनवरी को इस बार हवाई जहाज निर्माण के एक साल पूरे होने पर बच्चों ने बकायदा केक काटकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया. जाकिर खान ने बच्चों की खुशी के लिए करीब 10 लाख रुपए खर्च कर अपने घर की छत पर इस हवाई जहाज का निर्माण कराया था. सोमवार को हवाई जहाज निर्माण के एक साल पूरे होने पर बकायदा केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया गया.
3/ 8