भागलपुर में हवाई सेवा की उड़ान फिलहाल हवा हवाई ही रह गई। 33 दिन लगातार हड़ताल के बाद एक उम्मीद जगी थी लेकिन विमानन कंपनी राइप ने हवाई अड्डे पर बुनियादी सुविधा नहीं होंने का कारण बता झटका दे दिया। लंबे समय तक आंदोलन चला था और एयरलाइंस कंपनी राइप की टीम ने भी तीन मई को ट्रायल करने की योजना बनाई थी।
जिसको लेकर आम शहरवासियों के द्वारा हवाई सेवा के कयास लगाए जा रहे थे।लेकिन राएप विमानन कंपनी की ओर से ट्रायल रद्द कर दिया गया है। उसी कड़ी में रविवार को हवाई सेवा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए। हवाई सेवा के परिचालन को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि हवाई सेवा की मांग को लेकर काफी लंबे समय से आंदोलन किया गया।
उसके बावजूद हवाई सेवा को स्वीकृति नहीं मिल पाई। मंत्री अश्वनी चौबे, शाहनवाज हुसैन और निशिकांत दुबे ने बड़ा भरोसा दिया था। सांसद अजय कुमार ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति राज सिंधिया से मिलवाया था। सांसद अजय मंडल ने हवाई सेवाओं की मांग को लेकर सकारात्मक पहल की और एयरलाइंस की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। संघर्ष समिति के सभी लोग इस मुहिम को लेकर तत्पर हैं। अब बिहार के सीएम से मिलकर अनुरोध करेंगे।