पटना । पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरने वाले विमानों का नया शेड्यूल 26 मार्च से प्रभावी हो जाएगा। नये ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में देवघर पटना देवघर सेक्टर में नई विमान सेवा शुरू की गई है।
शेड्यूल के मुताबिक देवघर से इंडिगो का 72 सीटों वाला विमान दिन में 11.15 बजे उड़ान भरेगा और पटना में दोपहर 12.15 बजे लैंड करेगा। पटना से वापसी के क्रम में यह विमान संख्या 6ई 7945 बनकर 12.35 बजे उड़ान भरेगा और 1.35 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा।
इस विमान का आरंभिक किराया 2960 रुपये रखा गया है। इस रूट पर सेवा हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध होगी।
26 मार्च से इस रूट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बाबा भक्तों के दर्शन करने के लिये जाने वाले यात्रियों को इस विमान के शुरू होने से सुविधा होगी। इस विमान में शुक्रवार से ही पहले दिन की उड़ान के लिये बुकिंग शुरू हो गई है।
नये शेड्यूल में यह
नये शेड्यूल में 24 जोड़ी विमान इंडिगो के, गो एयर की पांच जोड़ी, एयर इंडिया की चार, स्पाइस जेट की तीन जोड़ी, विस्तारा की दो जोड़ी और फ्लाईबिग की एक फ्लाइट शामिल हैं।