भागलपुर। एनएच-80 के चौड़ीकरण व नवनिर्माण के लिए चयनित एजेंसी ने मुंगेर के कार्यपालक अभियंता की ओर से जारी वर्क ऑर्डर को लेने से इंकार कर दिया है।
एजेंसी का आरोप है कि हैंडओवर मेमोरेंडम पर बगैर दस्तखत कार्यपालक अभियंता ने वर्क ऑर्डर जारी किया है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते अब भागलपुर के अभियंता इस मसले को सुलझाएंगे।
एजेंसी को मुंगेर के हीरू दियारा से दोगच्छी तक एनएच का ठेका छह माह पहले मिला। लेकिन प्रोजेक्ट के हिसाब से एलायनमेंट में कई जगहों पर अतिक्रमण से काम करने में मुश्किल हो रहा है।
भागलपुर के एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यहां की एक टीम मुंगेर जाकर हैंडओवर मेमोरेंडम पर दस्तखत और वर्क ऑर्डर की समस्या को सुलझाएगी।