शादी के बाद विदाई करके दूल्हा दुल्हन को लेकर जाता है तो माना जाता है कि शादी को सुख पूर्वक संपन्न मान लिया जाता है. हालांकि आज के समय में कब क्या हो जाए कुछ कहा ही नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगे.
जब दूल्हे की गाड़ी आधे रास्ते पहुंची तो दूल्हे ने फोन करके लड़की के परिजनों से कहा कि दहेज में अंगूठी, माला नहीं मिला है. इसलिए वह लड़की को पुनः लेकर ससुराल पहुंंच गया. लड़की पक्ष द्वारा काफी मान-मनौव्वल की गई लेकिन दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ. आक्रोश में आकर लड़की पक्ष वालों ने लड़के को बंधक बना लिया. लगभग दो बजे मौके पर पुलिस पहुंची और लड़के को छुड़ाकर दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई.थाने में मामले को लेकर पंचायत चली. लड़की पक्ष वाले छह लाख रुपये सहित विवाह में हुए खर्च की मांग करने लगे. वहीं लड़की अब अपने ससुराल जाने से इनकार कर रही है.
बता दें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में का यह मामला है. यहां रात में बरात आई और उसका अच्छे से स्वागत किया गया. शादी की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं. और सुबह विदाई भी ठीक ढंग से हो गई. लेकिन जब दूल्हा अपनी दुल्हन को कार में विदाने कराने के बाद आधे रास्ते से ही वापस ससुराल लौट ले आया. फिर दुल्हन को छोड़कर जाने लगा. जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. तो लड़की वालों ने उसे बंधक बना लिया. वही जब बात नहीं बनी तो मामले में पुलिस को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260