भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन में खेला जाना है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं जो वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से रेस्ट पर थे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साउथ अफ्रीकी धरती पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली पहले टेस्ट दो भारतीय दिग्गजों को सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं.

द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ेंगे कोहली!

विराट कोहली ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए 14 मैचों में 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में कोहली के पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने का शानदार मौका है. सेंचुरियन टेस्ट में कोहली अगर 17 रन बनाते हैं तो वह राहुल द्रविड़(1252 रन) से आगे निकल जाएंगे और अगर 71 रन बनाते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग(1306 रन) को पीछे छोड़ देंगे.

सचिन हैं टॉप स्कोरर

महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 1741 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 25 टेस्ट मैच में बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 42.46 का रहा. हालांकि, विराट कोहली को सचिन से आगे निकलने के लिए कई पारियों की जरूरत लगेगी. 502 रन और बनाने के बाद कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकेंगे.

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 25 टेस्ट में 1741 रन
वीरेंद्र सहवाग – 15 टेस्ट में 1306 रन
राहुल द्रविड़ – 21 टेस्ट में 1252 रन
विराट कोहली – 14 टेस्ट में 1236 रन*
वीवीएस लक्ष्मण – 19 टेस्ट में 976 रन

जीत का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका में हार का धब्बा मिटाना चाहेगी. भारत आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. कई कप्तान आए और गए लेकिन सीरीज कोई नहीं जिता पाया. अब रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए यह कमाल करना चाहेंगे. भारत अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेला है, जिसमें 7 में हार मिली है जबकि 1 ड्रॉ रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *