छात्र ने ऐसे जवाब दिए है जिसको देखकर टीचर ने भी ऐसी बात कही जो हैरान कर देखि.आखिर छात्र ने क्या लिखा आंसर शीट पे जोकि वायरल हो गया आइये बताये है इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नही रोक पाएंग.
लोहा टाटा में बनता है,लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है.
और कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं,पंडित जवाहरलाल नेहरु भी कानून जानते थे.
उन्हें बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे,भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है.
सतलज नदी पंजाब में है.पंजाब सरदारों का देश है.
सरदार पटेल भी एक सरदार थे,उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है.
चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था,गुलाब 3 किस्म के होते हैं।.
पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है,गुलाबरी बहुत मीठा होता है.
छोटे-छोटे झगड़ों में मुट्ठी बांधकर मारने का शौक पंजाबियों को होता है,पंजाबी पंजाब में रहते हैं और पंजाब में ही भाखड़ा नांगल डैम है.
मीठी तो चीनी भी होती है,चीनी अक्सर चींटी खाती है,हाथी को चींटी से सख्त नफरत है.लंदन का हाथी बहुत विख्यात है.
लंदन जर्मनी के पास है और जर्मनी का वार फेमस है.वार 8 तरह के होते हैं सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, और वर्ल्ड वार.
वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होते हैं.खतरनाक तो शेर भी होता है.
शेर का भी मन होता है.मन बहुत चंचल होता है.चंचल मेरे पीछे बैठती है.
चंचल मधुबाला की छोटी बहन है,मधुबाला ने फिल्म ‘शक्ति’ में काम किया था,शक्ति मुट्ठी में होती है.
आपको बता दे एग्जाम में बच्चे से भांगड़ा नांगल परियोजना से जुडा सवाल पूछा गया था.लेकिन छात्र ने इसमें ना जाने क्या क्या लिख दिया जिसको देख के टीचर भी सर पकड लिया,. छात्र की इस आंसर सीट को इंस्टाग्राम पर ‘फन की लाइफ’ नाम के अकाउंट पे अपलोड किया गया है.