केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कानू हलवाई समाज को भाजपा ही सम्मान देती है। पार्टी ने समाज के लोगों को टिकट भी दिया और मंत्री भी बनाया। विपक्षी दल इस समाज को सम्मान नहीं दे सकता। अगर राजद-कांग्रेस टिकट भी दे दिया तो हलवा और सोनपापड़ी लूट लेगा। जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवारवादी, आतंकराज वालों से इस समाज का भला नहीं हो सकता।

रविवार को मिलर हाईस्कूल में वंशी चाचा की याद में कानू-हलवाई अधिकार महारैली में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानू समाज आर्थिक रूप से भले ही पिछड़ा है लेकिन वैचारिक रूप से यह समृद्ध है। पुल के लिए वंशी चाचा की ओर से आत्मदाह किया जाना इसे साबित करता है। तत्कालीन सरकार गूंगी-बहरी थी। यही कारण रहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तभी बैरगनिया में पुल बना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कानू-हलवाई समाज के आराध्य देव भगवान गणिनाथ के जन्म स्थान (पहलवैया धाम) वैशाली को बिहार सरकार राजकीय मेला का दर्जा देगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महनार (वैशाली) में बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के तीन दिवसीय मेला आयोजन के लिए राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। यह मेला हलवाई समाज की अस्मिता और परम्परा से जुड़ा है। डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास हो रहा है और अब सड़क-पुल के लिए किसी को बलिदान नहीं देना पड़ता। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विरासत का आभास होने से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास के लिए काम करने वालों को ही कानू-हलवाई समाज वोट दे। अध्यक्षीय भाषण में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी दलों ने इस समाज को ठगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। संचालन जितेन्द्र गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *