बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के मसौढ़ी में घरवालों एक युवा जोड़े के खुद को फांसी लगा लेने से हड़कंप मच गया. फांसी पर लटकने से पहले दोनों ने शादी की जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी. बाद में परिवारवालों के डर से दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लाल बीघा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा यादव (22 वर्ष) और नीतू कुमारी (18 वर्ष) ने आम के पेड़ में फांसी लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गई. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटका देखा तो सनसनी फैल गई. प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की खबर जंगल में किसी आग की तरह फैली जिसके बाद देखते ही देखते यहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए.

सूचना मिलने पर मसौढ़ी पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतरवा कर उनको अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों (कृष्णा यादव और नीतू कुमारी) के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर उनके घरवालों ने दोनों की शादी अलग-अलग जगह तय कर दी थी. जिसके बाद लड़के कृष्णा यादव की शादी जनवरी 2022 में कर दी गई थी. मगर शादी के बाद भी वो अपनी प्रेमिका नीतू से बातचीत और मुलाकात करता रहता था. यही वजह थी कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जारी रहा.

बताया जाता है कि शनिवार की रात यह दोनों अपने-अपने घर से निकले और खेत के बधार में पहुंचे. यहां कृष्णा ने नीतू की मांग भरी और उसके बाद पेड़ में फंदा डाल कर फांसी लगा ली जिसके दोनों की मौत हो गई.

इस संबंध में मसौड़ा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *