भागलपुर के काजवलीचक में हुए विस्फोट के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है,बता दें की विस्फोट से  15 जानें चली गई और कई मकाने जमींदोज़ हो गए। मामले में  पटना से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की टीम को उच्चस्तरीय जांच के लिए बुलाया गया है।

टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं डीआईजी सुजीत कुमार के निर्देश पर एसएसपी बाबू राम ने सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कर सभी संवेदनशील इलाकों के चप्पे चप्पे पर छापेमारी करने का निर्देश दे दिया है|

जिसको लेकर पुलिस प्रशासन हर जगह छापेमारी आभियान चला रही है। गौरतलब हो की कजवलीचक घटना स्थल के समीप एसआईटी की टीम ने अशोक मंडल उर्फ गुड्डू और उसके बहनोई धनंजय के घर में दबिश दी थी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था।

हालांकि घर में छापेमारी के दौरान किसी की मौजूदगी नहीं थी। इसी कड़ी में मंगलवार को हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदारपुर बाईपास के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने पवन राजगढ़िया के ट्रांसपोर्ट एजेंसी में छापेमारी अभियान चलाया।

जहां पुलिस ने मौके से लगभग 1800 कार्टून अलग अलग ब्रांड के पटाखे बरामद किए है। बरामद किए हुए पटाखे चुनीहारी टोला निवासी प्रदीप मवांडिया एवं विकास मवांडिया का बताया जा रहा है।

वहीं मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसएसपी बाबूराम के निर्देशानुसार पुलिस अवैध रूप से पटाखे के भंडारण पर जगह जगह छापेमारी कर रही है। जबकि बरामद किए गए पटाखों की जब्ती सूची तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार,हबीबपुर थाना प्रभारी कृपा सागर समेत कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *