भागलपुर के चंपानगर में अवस्थित मौजीलाल झा इंटरमीडिएट महाविद्यालय को आखिरकार लंबी रस्साकसी के बाद मोहम्मद आसीम जफर के रूप में प्रभारी प्राचार्य मिल गया है| बकायदा मंगलवार को नए प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद आसिम जफर ने महाविद्यालय में तालाबंदी के बीच विधिवत् अपना स्वतः प्रभार भी ग्रहण कर लिया है|
आपको बता दें की जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर जब कॉलेज के सबसे वरिष्ठ शिक्षक और उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष मोहम्मद आसिम जफर पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो महाविद्यालय का मुख्य द्वार समेत कार्यालय और अन्य विभागों में ताला लगा हुआ मिला| काफी इंतजार के बाद भी जब कॉलेज का कोई कर्मी ताला खोलने नहीं पहुंचा तो स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी गई|
वहीं स्थानीय थाना से आए पुलिसकर्मियों के समक्ष नए प्रभारी प्राचार्य ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया |
मूल – प्रमाण पत्र समेत कई अन्य कामों से आए छात्र- छात्राएं बिना काम हुए लौटे वापस!
कॉलेज में तालाबंदी के बीच बारहवीं का पंजीयन कार्य, मूल प्रमाण पत्र समेत कई अन्य कार्यों से आए छात्र- छात्राएं काफी परेशान दिखे |
खगड़िया से आए एक छात्र ने बताया की वह पिछले कई दिनों से मूल प्रमाण पत्र के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं| आज भी जब वह कॉलेज आए तो कॉलेज में ताला बंद मिला हालांकि नए प्रभारी प्राचार्य ने अगले कार्य दिवस में उन्हें मूल – प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कही है| कमोबेश यही हाल भवनाथपुर से आए एक छात्र और छात्रा का था दोनों बारहवीं का पंजीयन कार्य से कॉलेज आए थे, लेकिन तालाबंदी ने सबकुछ खराब कर दिया| वहीं प्रभार ग्रहण करने के साथ ही नए प्राचार्य मोहम्मद आसिम जफर ने एक आदेश जारी कर 2 नवम्बर से महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य सुचारू से जारी रखने की बात कही है|
उन्होंने सभी शिक्षक और शिक्षेत्तकर कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व प्राचार्य के द्वारा लिए गए अवकाश एवं अन्य सूचना वाले निर्णय को निरस्त कर दिया गया है इसलिए सभी शिक्षक और शिक्षेत्तकर कर्मचारी समय से कॉलेज आएंगे|
प्राचार्य मोहम्मद आसिम जफर ने महाविद्यालय में हुए वित्तीय अनियमितता की जांच में डीईओ को पूर्ण सहयोग का दिया भरोसा !
पद संभालते ही नए प्राचार्य मोहम्मद आसिम जफर ने कॉलेज में शैक्षणिक माहौल पूर्ण रूपेण कायम रखने और शिक्षक एवं शिक्षेत्तकर कर्मचारियों को मिलने वाले अनुदान कि राशि समेत छात्र- छात्राओं की समस्याओं के अलाव अन्य सभी लंबित मामलों का जल्द निस्पादन करने की बात कही है| उन्होंने कहा की पदभार ग्रहण करने से संबंधित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है|
प्राचार्य मोहम्मद आसिम जफर ने कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की बात फिर से दोहराई है| उन्होंने कहा कि शासी निकाय की बैठक में जो गड़बड़ी की बात सामने आई थी उसका जांच जल्द हो इसके लिए वह प्रयास करेंगे| उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता की जांच में वह जिला शिक्षा पदाधिकारी का सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे !
विरोध के बीच नए प्रभारी प्राचार्य का कई शिक्षक व शिक्षेत्तकर कर्मचारियों ने पुष्प माला और मिठाई किया स्वागत, लेकिन चुनौती अब भी बरकरार !
कॉलेज में दो गुटों के बीच आपसी टकराव और उसके बाद तालाबंदी कि घटना के बीच जब नए प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद असीम जफर ने पदभार संभाला तो उसके बाद उनका पुष्प माला और मिठाई से जोरदार स्वागत भी हुआ| मौके पर मौजूद कई शिक्षक – शिक्षेत्तकर कर्मचारियों ने नए प्रभारी प्राचार्य को पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया|
इस दौरान मौके पर राधाकांत झा, याशोधर झा, आनंद कुमार राजहंस, प्रदीप कुमार झा, सुबोध मंडल, संजय कुमार उपाध्याय, नवीन कुमार समेत कई शिक्षक नए प्राचार्य का शिक्षक – शिक्षेत्तकर कर्मचारी और अन्य कर्मी मौजूद थे| वहीं दूसरी ओर पूर्व प्राचार्य कृष्णचंद्र मिश्र नए प्रभारी प्राचार्य के पदभार से खुश नहीं बताए जा रहे हैं| हालांकि उनकी ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं है|
लेकिन कॉलेज में उनके गुट के माने जाने वाले कुछ कर्मी ने बताया कि मोहम्मद असीम जफर स्वघोषित प्रभारी प्राचार्य हैं| उनके विरूद्ध वित्तीय अनियमितता मामले की जांच अभी भी चल रही है| ऐसे में वह प्रभारी प्राचार्य कैसे हो सकते हैं| वहीं पूरे मामले में पूर्व प्राचार्य का पक्ष लेने के लिए जब संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला | लेकिन ये तो तय है कि आने वाले दिनों में नए प्रभारी प्राचार्य की राह आसान नहीं है और कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम हो पाएगा इसमें भी संदेह के बादल कायम हैं !