बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड संख्या- 15 के महादलित टोला में 3 नवंबर की सुबह पति-पत्नी समेत मासूम तीन बच्चे खून से लथपथ मरनासन्न स्थिति में मिलने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया। मंगलवार को नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पत्नी से हुये विबाद के बाद इस बर्बरतापूर्ण घटना को भूपेंद्र ने ही अंजाम दिया था। मायागंज अस्पताल में भूपेंद्र की 6 वर्षीय पुत्री अर्निका ने अपने नाना-नानी को बताया कि पापा ने ही सभी को इंट, लाठी और पिलास से मारा है और खुद सिर को दीवार पर पटक कर जख्मी हो गया। सोमवार को निर्दयी भूपेंद्र दास को मायागंज अस्पताल से बिहपुर थाना लाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई। उसने अपराध को स्वीकार किया। मंगलवार के दिन उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून लगा ईंट, लाठी, पिलास आदि समानों को जप्त कर लिया है। ज्ञात हो कि घटना के बाद भूपेंद्र की माँ ने पुलिस को भूपेंद्र के द्वारा कांड को अंजाम देने की बात बताई थी। एसपी ने बताया कि घटना जो भी हो लेकिन आरोपित भूपेंद्र एक पिता होने का धर्म पूरा नही कर सका।

अपने ही कलेजे के टुकड़े पर इतनी क्रूरता से वार करने में उसका हाथ एक बार नही काँपा। शंकालु भूपेंद्र के कारण दो पुत्र साजन 4 वर्ष और बालवीर 2 वर्ष की जान चली गई। वही पत्नी आरती अब भी होश में नही आई है। पुत्री अर्निका 6 वर्ष के मुह से आवाज निकलना शुरू हुआ है अब वह बोल पाती है। वही ग्रामीणों ने इलाजरत आरती और अर्निका के इलाज में होने वाले खर्च के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाया है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पिछले कुछ साल से पत्नी को छोड़कर कमाने नही जाता था। भूपेंद्र नशापान का आदि था। कोरोना काल मे नौकरी छूटने के बाद से ही वह काफी परेशान रहता था और अक्सर अपनी पत्नी पर शक करताथा जिससे उसकी पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा हित रहता था।घटना के सुबह भी इसी बात पर कहा सुनी होने पर बाद बढ़ी और आक्रोश में उसने घटना को अंजाम दिया।

अवैध शराब है पशु तस्करी के मामले में तत्काल मेरे मोबाइल पर दे सूचना

नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज नेसप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार को अपने कार्यालय में अपराध नियंत्रण करने के साथ-साथ क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर भी निगरानी रखने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पशु तस्करी एवं अवैध खनन के साथ-साथ शराब के निर्माण को लेकर के गोपनीय सूचना देने को कहा । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अगर किसी भी तरह से लोग हम तक शिकायत पहुंचाते है,तो जरूर निर्णय उचित होगा और लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगर मुख्य सड़क मार्ग पर कहीं पर पशु तस्करी को लेकर वाहन जाता है तो पूरे पुलिस जिला में उसकी गिरफ्तारी होगी पूर्व में भी मामले दर्ज हुए हैं और अभी होगा।

नवगछिया बाजार में 24 घण्टे में हुयी चोरी के समान की बरामदगी

एसपी ने कहा कि नवगछिया बाजार में व्यवसाई पवन चिरानिया के घर से रायफल और साढ़े नौ लाख रुपये की चोरी की घटना की पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर उद्भेदन करते हुए रायफल और साढ़े छह लाख रुपये बरामाद किया।तीन आरोपी भी दबोचे गए।उलयः नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *