बिहार में जैसे जैसे भर्ष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है. समस्तीपुर के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर (ADSO) नवीन कुमार के ठिकानों पर जब स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU)की टीम ने छपा मारा तो उसके होश ठिकाने आ गये.आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को 12 घंटे हुई विजिलेंस की छापेमारी में इस छोटे से अधिकारी के 20 करोड़ रुपए से अधिक की काली कमाई उजागर हुई है.इन पर 2,17,34,746 रुपए के आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था लेकिन जब छापा पड़ा तो पता चला कि ये तो बीस करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं.
नवीन कुमार के IRS दामाद नवनीत कुमार भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. उनके ऊपर CBI ने अपना शिकंजा कस रखा है. IRS दामाद सस्पेंड हैं. इनके ऊपर CBI चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. SVU के अनुसार, नवीन कुमार ने अपनी बेटी की शादी IRS के साथ 2017 में की थी जिसमे पानी की तरह पैसे बहाए थे.दिनभर चली छापेमारी के बाद SVU के हाथ जो सबूत लगे हैं, उसके मुताबिक बिहार के बेगूसराय में नवीन कुमार ने 4 और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 1 फ्लैट खरीद रखा है. बेगूसराय में 4 फ्लोर का आलीशान घर है. ग्राउंड फ्लोर को छोड़ कर सभी फ्लोर के कुल 6 फ्लैट काफी सुसज्जित हैं. बेगूसराय में इनकी दूसरी प्रॉपर्टी भी 4 फ्लोर वाली है, इसमें शहर का नामी और बड़ा हॉस्पिटल चलता है.
बेगूसराय में ही NH-31 पर इनकी तीसरी प्रॉपर्टी है, जो एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स है और उसमें 15 दुकानें हैं. बेगूसराय के ही मंझौल ब्लॉक में एक बीघा जमीन का प्लॉट खरीद रखा है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है. इनकी पांचवी प्रॉपर्टी कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित गीतांजलि पार्क पत्नी शिव कुमारी के नाम से एक फ्लैट खरीद रखा है जो काफी आलीशान है. तलाशी के क्रम में जमीन खरीदने के 15 डॉक्युमेट मिले, जिसकी कीमत 40 लाख से अधिक की है.जिस तरह से नवीन कुमार ने सरकारी नौकरी करते हुए काली कमाई के जरिए करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित की है, उसे देख SVU के अधिकारी भी हैरान है.