गोपालपुर। स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय अभिया और मध्य विद्यालय मालपुर में शुक्रवार को नौ वर्ष से चौदह वर्ष तक की 219 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसका उद्देश्य भविष्य में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम करना है।

मवि अभिया में एएनएम कंचन कुमारी और संगीता भारती ने संयुक्त रूप से टीकाकरण कार्य संपन्न किया। वहीं, मवि मालपुर में एएनएम शिखा कुमारी और मनोरमा सिन्हा ने बच्चियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों ने छात्राओं को टीकाकरण के महत्व और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि उनमें किसी प्रकार की झिझक या भय की भावना न रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं डॉ. ए.एस. कृति स्वयं मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि एचपीवी वैक्सीन महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने का प्रभावी माध्यम है, जो भविष्य में उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को इस टीकाकरण कार्यक्रम में अवश्य शामिल करें और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहें।

स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। टीकाकरण के बाद सभी बच्चियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *