नवगछिया में आगामी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस यात्रा के दौरान विपक्षी दलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं का 22 अगस्त की रात नवगछिया में रात्रि विश्राम तय है। इनमें संसदीय दल के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी. राजा, सीपीएम के महासचिव एम. ए. बेबी, वीआईपी के नेता मुकेश सहनी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं।

यात्रा की तैयारियों के बीच विश्राम स्थल चयन को लेकर प्रशासन और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने 12 अगस्त से ही अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर नवगछिया कचहरी परिसर में रात्रि विश्राम स्थल बनाने की मांग की थी। लेकिन एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कचहरी परिसर के बजाय अन्य जगह उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर गठबंधन नेताओं ने डीएम भागलपुर को भी आवेदन सौंपा

गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवेज जमाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने कचहरी परिसर में साजो-सामान के साथ पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान एसडीओ, एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंडाल निर्माण पर आपत्ति जताई। अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति पंडाल बनाना नियमों का उल्लंघन है और इस पर प्राथमिकी दर्ज कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जेल भेजा जा सकता है। इस चेतावनी पर जिलाध्यक्ष अड़े रहे और चुनौती देते हुए कहा, “जेल भेज दीजिए।”

मामला तनावपूर्ण होता देख प्रशासन और नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। इस दौरान पत्रकारों द्वारा वीडियो बनाए जाने पर एसपी ने उन्हें हड़काया, जिससे विवाद और बढ़ा। अंततः प्रशासन ने रामधारी सिंह दिनकर पकरा उच्च विद्यालय परिसर को रात्रि विश्राम के लिए चयनित किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि अब स्थल का चयन कर लिया गया है और यहीं सभी विपक्षी नेता रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं एसपी प्रेरणा कुमार ने भी कहा कि प्रशासन की ओर से अंतिम स्थल तय कर दिया गया है और अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर विपक्ष और प्रशासन के बीच टकराव की तस्वीर पेश कर दी है। हालांकि अंतिम निर्णय के बाद अब वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी जोर-शोर से आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *