भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा भेजे गए आदित्य एल-1 मिशन ने पृथ्वी और चांद की तस्वीर खींची है।
इसरो ने गुुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यान में लगे कैमरे ने चार सितंबर को आदित्य में लगे पेलोड विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसयूआईटी) की सेल्फी ली।
लैंग्रेज प्वाइंट पर पहुंचने के बाद आदित्य रोज 1440 तस्वीरें इसरो मुख्यालय को भेजेगा।