अडानी ग्रुप अपने मुश्किल दौर से निकलने का प्रयास कर रहा है. अडानी ग्रुप को लेकर आ रही खबरों और बयानों को देखकर यही लगता है कि पहले वो अपने कर्ज को कम या खत्म करेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगा. ताकि निवेशकों के भरोसे को जीता जा सके. अडानी ग्रुप की ओर से सोमवार को जो बयान आया है वो इसी बात की तस्दीक है. अडानी ग्रुप ने साफ कर दिया है कि अपने प्री पेमेंट प्लान के तहत उन्होंने 2.65 अरब डॉलर यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये चुका दिया है. इस खबर के बाद आज ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप ने अपने कर्ज को लेकर किस तरह के बयान दिए हैं.
अडाणी ग्रुप की ओर से जारी क्रेडिट नोट के अनुसार उसने लिस्टिड कंपनियों के शेयरों में गिरवी रखकर लिए 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का पूरी तरह से भु्गतान कर दिया है और यह पेमेंट समय से पहले किया गया है. इसके अलावा उसने अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए 70 करोड़ डॉलर के लोन का भी पेमेंट कर दिया है. अडानी ग्रुप के अनुसार लोन के प्री पेमेंट में 20.3 करोड़ डॉलर का ब्याज भी शामिल है. वहीं ग्रुप ने बताया कि चार लिस्टिड कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी की बिक्री भी पूरी कर ली है. जीक्यूजी पार्टनर्स को यह हिस्सेदारी 1.87 अरब डॉलर लगभग 15,446 करोड़ रुपये में बेची गई है.
ग्रुप की ओर से आए बयान के अनुसार लिस्टिड पोर्टफोलियो में कैश बैलेंस अब 4.75 अरब डॉलर (40,351 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. ग्रुप ने कहा कि कंयूलेटिव कैश बैलेंस और ऑपरेशंस से फ्री फ्लो 77,889 करोड़ रुपये है, जो ज्वाइंट पोर्टफोलियो लेवल पर क्रमशः 11,796 करोड़ रुपये, 32,373 करोड़ रुपये और 16,614 करोड़ रुपये के वित्त वर्ष 24, वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के लोन मैच्योरिटी कवर से बहुत अधिक है. अडानी पोर्ट्स और एसईजेड ने 2024 में मैच्योर होने वाले 650 मिलियन डॉलर के बॉन्ड में से 130 मिलियन डॉलर के बॉन्ड का बायबैक पूरा कर लिया है.
24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली थी. उस दौरान अडानी ग्रुप के मार्केट कैप से 145 अरब डॉलर तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, ग्रुप ने शेयरों के भाव में हेराफेरी करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह नियमों के अनुरूप काम करता है. इसके साथ ही उसने निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल करने के लिए अपने कर्जों का प्री-पेमेंट करना भी शुरू कर दिया था.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260