भागलपुर। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी मनोज कुमार की पत्नी शोभा देवी ने गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के राजेंद्र साह तथा उनके परिवार पर जबरन मकान पर कब्जा करने और दस लाख रुपये की भारी-भरकम रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

अपने आवेदन में शोभा देवी ने बताया कि उनके पति मनोज कुमार ने मेहनत से जुटाए पैसों से उनके नाम पर एक जमीन खरीदी थी, जिस पर मकान भी बना हुआ है। निबंधन प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों पति-पत्नी ने शांतिपूर्वक उस घर में रहने की योजना बनाई थी, लेकिन तभी गांव के राजेंद्र साह और उनके परिवार के लोगों ने जबरन घर में घुसकर कब्जा जमा लिया।

 

शोभा देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने और उनके पति ने मकान खाली कराने का आग्रह किया तो आरोपितों ने उनपर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया और धमकी भरे लहजे में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं, पीड़िता का कहना है कि यदि रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उनके पति और देवर को जान से मारने की धमकी दी गई है।

 

पीड़िता ने बताया कि यह विवाद बढ़ता जा रहा है और आरोपी पक्ष लगातार डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। घर से बाहर निकलते वक्त भी परिवार को भय बना रहता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। इस वजह से परिवार के सदस्यों का मानसिक तनाव बढ़ गया है और छोटी-छोटी बातों में भी भय महसूस होता है।

 

पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने तथा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और गरिमा के साथ अपने घर में रह सकें। वहीं ग्रामीणों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और कहा है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होना बेहद जरूरी है, ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़े।

 

इस पूरे प्रकरण पर सुलतानगंज थाना पुलिस ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम तथ्यों की जांच में जुट गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

 

पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि न्याय मिलने तक प्रशासन उनका साथ देगा और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कदम उठाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *