सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के उर्दू मिडिल स्कूल में मनरेगा योजना के अन्तर्गत जिओटेक कर मिट्टी भराई कार्य में हो रहे धांधली व राशि गबन को लेकर जिलाधकारी व उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग



बगैर मिट्टी गिराए ही किया जा रहा है जीओटेक

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड नं 2 स्थित उर्दू मिडिल स्कूल में मनरेगा योजना के अन्तर्गत जिओटेक कर मिट्टी भराई कार्य में हो रहे धांधली व राशि गबन को लेकर सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मजीद ने जिलाधकारी व उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में मजीद ने कहा कि उर्दू मिडिल स्कूल सिटानाबाद दक्षिणी में मनरेगा योजना के तहत जिओटेक कर मोटी रकम का गबन किया जा रहा है,

और गबन के नियत से स्थानीय रोजगार सेवक दाउद के मिलीभगत से शमशाद एवं सिटानाबाद दक्षिणी के जियाउल रहमान के द्वारा बहुत तेजी में मिट्टी भराई कार्य हेतु विधिवत प्रक्रिया शुरू किया जा चुका है, और वर्तमान में बगैर मिट्टी गिराए ही जीओटेक किया जा रहा है, और ऐसा केवल मोटी राशि मनरेगा के तहत गवन करने की नियत से बहुत ही चालाकी से रोजगार सेवक दाउद के मदद से कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय में मेरी निजी जमीन जो मेरे पिता शेख फुन्नू के नाम से कायम है, हमने जमीन दिया है, और मामला जमीन को लेकर ही विवादित हो चुका है, जो उच्च न्यायालय में लंबित है, और जमीन को लेकर काफी लम्बे समय विवाद चल रहा है। बावजूद इसके एकाएक और बहुत हीं तेजी से हो रहे जीओटेक कार्य को लेकर यह बात साफ तौर पर साबित हो रहा है कि इस योजना के तहत उक्त नामित लोग पहले मनरेगा की मोटी राशि को प्राप्त करना चाहते हैं,

और तब औनेपौने भाव में मिट्टी गिराकर रूपये का गवन करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मनरेगा के तहत योजना, कार्य का नाम- उर्दू मिडिल स्कूल सिटानाबाद दक्षिणी के प्रांगण में मिट्टी भराई कार्य, जिसका कार्य आईडी/एवी/20373451 (2022-23) प्राक्कलित राशि 415900 रूपये, श्रम शुल्क 399522 रूपये, सामग्री 16378 रूपये व कार्य प्रारंभ की तिथि 18 मई 2022 वो पूर्णता अवधि 6 माह तय की गई है।

जिसका क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत सिटानाबाद (कुल मानव दिवस 1902 वो दैनिक मजदूरी दर 210 रूपये तय है) उन्होंने जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त से उर्दू मिडिल स्कूल सिटानाबाद दक्षिणी में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य में राशि गबन की प्रक्रिया का जांच पड़ताल अपने स्तर से कर योजना को रोक लगाकर दोषीयों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *